नई दिल्ली। अमेरिकी मॉडल Kylie Jenner अपने बोल्ड लुक की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है उनका बोल्ड अंदाज भी फैंस को काफी पसंद आता है फिर चाहे बात अमेरिका की हो, या फिर भारत की हर जगह उनके लुक की चर्चा होती रहती है। इन दिनों Kylie Jenner अपनी तस्वीरों को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जिसमें वो अपने फ्रैंड फई खाद्रा के साथ पोज देते नजर आ रही है।
उनकी इस तस्वीरों को ना केवल फैंस पसंद कर रहे है बल्कि भारत के जाने माने सिंगर दिलजीत दोसांझ ने काफी पसंद किया है। और उन्होनें इस तस्वीर को देख ऐसा कमेंट किया है कि उनका यह कमेंट काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है
दरअसल दिलजीत ने काइली जेनर की फोटो पर पंजाबी में कमेंट किया है दिलजीत ने फोटो पर लिखा है- नवी नवी यारी फिरे चन चाड दी’। काइली के इंडियन फैंस अब दिलजीत के इक कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नही हट रहे है। हाल ही में दिलजीत ने एक गाना रिलिज किया था जिसमें उन्होंने काइली का भी जिक्र किया था, अब इन बातों से यही लगता है कि काइली दिलजीत के लिए कितनी मायने रखती हैं।
काइली के बारे में यह बात बहुत कम ही लोग जानते है कि वो अपने बालों को लेकर एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। और अलग-अलग कलर के विग लगाती हैं उन्हें अपने बालो को कलरिंग लुक देना काफी पसंद है।
बतादे कि काइली जेनर की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती है। वो हर दिन बोल्ड और ग्लैमरस लुक के फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है जिसके चलते उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 90 मिलियन से भी ज्यादा है।