नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना (Shivsena) के बीच एक जंग छिड़ी हुई है। इसी लड़ाई में कंगना का मुंबई में बना ऑफिस बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण के तहत ध्वस्त कर दिया गया। कंगना अपने घर जैसे ऑफिस को तोड़े जाने से बेहद आहत हैं। उन्होंने अपने ऑफिस की ढेर सारी तस्वीरें साझा कर लगातार कई ट्वीट (Kangana Ranaut tweet) किए हैं। उन्होंने उनके ऑफिस को तहस-नहस करने को बलात्कार बताया है। कंगना ने कहा कि मेरे सपनों का बलात्कार किया गया है। घर बनाने में उम्र निकल जाती हैं और यहां बस्तियां जल जाती हैं लेकिन कोई आह भी नहीं करता।
मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, नजाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देतीं है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं ? pic.twitter.com/UaEvI4nSE8
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कंगना रनौत पहले अपने टूटे हुए ऑफिस की दो तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पर साझा की और लिखा- मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, ना जाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देती हैं, एक फिल्म रिलीज थिएटर से लेकर पॉपकॉर्न बेचने वाले का घर चलाती है। हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज #NationalUnemployementDay17Sept मना रहे हैं।
यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा- यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का। कंगना ने इसमें कांग्रेस को भी टैग किया है। साथ ही #NationalUnemployementDay का हैशटैग भी लगाया है।
एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में ?
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1TVaTSAJCc— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कंगना ने आगे अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरों के साथ ध्वस्त हुए ऑफिस की फोटो साझा कर ट्वीट किया- एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में। ये देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?
जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1ppQWiPjI2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 17, 2020
कंगना यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा- जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, ये बलात्कार नहीं?
कंगना के ट्वीट पर उनके फैंस पूरा समर्थन कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पर भी पलटवार किया था। उन्होंने एक्ट्रेस को सॉफ्ट पॉर्न एक्ट्रेस बताया। वहीं उर्मिला ने भी कंगना से कहा है कि ड्रग माफिया और उन एक्टर्स के नाम बताएं जो ड्रग लेते हैं वो उनका सबसे पहले समर्थन करेंगी।