नई दिल्ली: Daughter’s Day 2020: पूरे देश में आज डॉटर्स डे मनाजा जा रहा है। वैसे तो कहते हैं कि जिस दिन घर में बेटी का जन्म होता है उसके बाद से हर दिन डॉटर्स डे के जैसा ही होता है। लेकिन बेटियों के अस्तित्व को सराहने के लिए इस दिन को खास तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल सितंबर के आखिरी संडे को डॉटर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस खास मौक को बॉलीवुड सेलेब्स भी सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर अजय देवगन और काजोल ने भी डॉटर्स डे के मौके पर बेटी के लिए एक स्पेशल मैसेज लिखा है।
काजोल ने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को उनकी बेटी न्यासा ने क्लिक किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए काजोल ने बेटी के लिए एक खास मैसेज लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, डियर डॉटर मुझे आपके बारे में जो सबसे ज्यादा चीज पसंद है वो है आपका हर चीज को देखने के लिए खास नजरिया। यह हमेशा मुझसे थोड़ा-सा अलग होता है और यह मुझे खुद को और बाकी सभी चीजों को बिल्कुल अलग तरह से दिखाता है। और ऐसा करना मेरे लिए बहुत कठिन है। काजोल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
अजय देवगन ने भी डॉटर्स डे के मौके पर न्यासा की एक तस्वीर शेयर करते हुए खास मैसेज लिखा है। अजय ने न्यासा को उनकी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत बताया है। अजय देवगन लिखते हैं, ‘मेरी बेटी, न्यासा खुद में बहुत कुछ है। मेरी सबसे तीखी क्रिटीक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और स्ट्रेंथ भी है। वह अब काफी यंग हो चुकी है लेकिन मेरे और काजोल के लिए वह हमेशा बेबी गर्ल ही रहेगी। #HappyDaughtersDay।’
My daughter, Nysa is many things. My sharpest critic, my biggest weakness & strength as well. She’s a young adult but to Kajol l & me, she will always be our baby girl 🤗#HappyDaughtersDay pic.twitter.com/mATjDd1b28
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 27, 2020