नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग तीन महीने का समय हो गया है। उनकी मौत के मामले में एनसीबी ने अपनी कार्रवाई करते हुए रिया चक्रवर्ती को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रिया की गिरफ्तारी के बाद से ही कई बॉलीवुड एक्टर्स उनके समर्थन में आगे आए हैं। इसमें डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है। अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। अपने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि आखिर क्यों सुशांत की मौत पर बॉलीवुड एक्टर्स ने चुप्पी साध रखी थी।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रिया के खून के लिए हर कोई प्यासा है। ऐसे सवाल उठ रहे हैं जैसे कि आप कैसे जानते हैं कि उनके साथ उसने ऐसा नहीं किया होगा? आपको कैसे पता कि वह किस चीज से गुजर रहे थे? वह यह भूल रहे हैं कि इंडस्ट्री वास्तव में पिछले 9-10 सालों से सुशांत के साथ ही काम कर रही थी। इसलिए हम उसे बेहतर जानते हैं।”
Everybody baying for Rhea’s blood, asking questions like how did you know she didn’t do this or that to him?how do you what was he going through?are forgetting that the whole industry has actually known and seen and interacted with SSR over last 9-10 years. Yes we know better 1/2
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “यही कारण है कि इंडस्ट्री उसके प्रति सम्मान के लिए अब तक शांत है। और अब ये है कि सुशांत से जुड़ी सारी बातों ने मिलकर रिया चक्रवर्ती के साथ खड़ा कर दिया। क्योंकि यह बात अब बहुत आगे निकल चुकी है। रिपब्लिक से हमारी नहीं बनती है।”
And that is also the reason the whole industry has been quiet so far out of respect for him . And now it is that very knowledge of SSR that has again brought everyone out here together to stand in solidarity for Rhea because it’s gone too far. Republic doesn’t inform our opinion.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020
आपको बता दें कि अनुराग कश्यप ने इसके साथ ही ये भी कहा था कि वह सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे। उन्होंने सुशांत की मैनेजर के साथ हुई अपनी बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अनुराग कश्यप ने कैप्शन में लिखा, “मैं ऐसा करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन यह चैट सुशांत की मौत से 3 हफ्ते पहले की है। उनके मैनेजर के साथ जो 22 मई को हुई थी। अभी तक इसे ओपन नहीं किया था, लेकिन अब इसकी जरूरत है। हां, मैं अपने निजी कारणों के चलते काम नहीं करना चाहता था।” चैट में सुशांत की मैनेजर अनुराग कश्यप से कहती हैं कि एक ऑडियंस के नाते मैं आप दोनों को कुछ अद्भुत करते हुए देखना पसंद करूंगी। इस पर अनुराग सुशांत की मैनेजर से कहते हैं कि वह बहुत प्रॉब्लमैटिक आदमी है, मैं उसे तब से जानता हूं जब उसने शुरुआत की थी। और उसे पहली फिल्म काई पो छे में लिया था।
I am sorry that I am doing this but this chat is from three weeks before he passed away. Chat with his manager on 22 May .. havent don’t it so far but feel the need now .. yes I didn’t want to work with him for my own reasons .. https://t.co/g4fLmI5g9h pic.twitter.com/cHSqRhW9BD
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 9, 2020