बिग बॉस फेम और टीवी स्टार हिना खान और एक्टर धीरज धुपर का नया वीडियो सॉन्ग हमको तुम मिल गए रिलीज हो गया है। सॉन्ग काफी रोमांटिक है जिसके रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में इसे लाखों बार देखा जा चुका है और लगातार लोग इसे देख रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही हिना खान ने इस वीडियो सॉन्ग का टीजर जारी किया था और बताया था कि शीघ्र ही पूरा सॉन्ग आपके सामने होगा। सॉन्ग को फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह सॉन्ग रोमांटिक होने के साथ इमोशनल भी है। जिसमें हिना खान का अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है।
वीडियो में हिना, धीरज का इंतजार करती हुई नजर आती हैं वह जैसे ही दरवाजा खोलती है, तो धीरज को व्हील चेयर पर बैठा देख काफी दुखी हो जाती हैं, लेकिन उनकी हिम्मत बनती है। हिना न सिर्फ उनका ख्याल रखती है बल्कि उन पर अपना प्यार लुटाती दिख रही है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है। “प्यार का असली मतलब समझा हमने, जब से हम को तुम मिल गए।”