बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक स्टूडेंट की मेडिकल कॉलेज की फीस जमा की है। जिससे इस स्टूडेंट की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस छात्र ने अभिनेता को अपना भगवान मान लिया, वही सोनू ने इस स्टूडेंट से एक वादा पूरा करने की बात कही, जिससे अभिनेता के फैंस भी काफी खुश नजर आए।
अभिनेता सोनू सूद ने इस छात्र के मेडिकल कॉलेज की फीस जमा करवा दी। जिससे इस छात्र का सालों पुराना सपना पूरा हो जाएगा। क्योंकि वह डॉक्टर बनना चाहता था। अभिनेता ने ट्वीट कर इस छात्र के लिए लिखा, “डॉक्टर बनकर गरीबों का इलाज अब आपको हमेशा फ्री में करना है। बस यही वादा चाहिए।”
अभिनेता की इस सोच से फैंस उन्हें और अधिक पसंद करने लगे हैं। क्योंकि जहां वे खुद लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। वही अन्य लोगों को भी वे गरीब और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
डॉक्टर बन कर ग़रीबों का इलाज अब आपको हमेशा फ़्री में करना है। बस यही वादा चाहिए। https://t.co/LJMG4OlID6
— sonu sood (@SonuSood) September 27, 2020