नई दिल्ली। 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने घर पर मृत पाए गए थे। आज यानी कि 14 सितंबर को उनकी मौत को पूरे तीन महीने हो गए हैं। महीनों बाद भी मामले में कोई नतीजा नहीं निकाल पाया है। केस में कई नए मोड़ आते जाते जा रहे हैं। पहले मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी पूछताछ कर रही थी। फिर सुशांत की हुए रहस्यमयी मौत हत्या है या फिर मर्डर इस गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई की एंट्री केस में हुई। वहीं अब रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की ड्रग चैट सामने आने के बाद से पूरा मामला ड्रग एंगल से जांचा रहा है। जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स का नाम इस मामले में सामने आ रहा है। वहीं दूसरी ओर यह सब देख सुशांत के फैंस में काफी गुस्सा है।
सुशांत सिंह के हत्यारों का क्या हुआ ?
3 महीने होने को है ,
आखिर कब होंगे गिरफ्तार ?— SSR Justice (@belwaramit) September 14, 2020
Dear SSRians,
The next few days are very testing.. Please don’t give up!! CBI, NCB, ED are working on SSR murder mystery!! We must keep the pressure on to avoid any corruption!! Stay strong and stay united!! ❤️#FocusOnMurderofSSR#SushantSingRajput pic.twitter.com/elJAlvgJXg
— Chandan Poddar ?? (@mr_strangerr_) September 14, 2020
14 सितंबर के दिन यानी कि आज सुशांत की मौत को तीन महीने होने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #FocusOnMurderOfSSR तेजी से ट्रेंड करने लगा है। हैशटैग के जरिए सुशांत के फैंस उनके केस पर ध्यान देने के लिए जांच एंजेसियों से गुजारिश कर रहे हैं। ट्वीट करते हुए सुशांत के एक फैन ने लिखा है कि “सुशांत सिंह के हत्यारों का क्या हुआ ? 3 महीने होने को है ,आखिर कब होंगे गिरफ्तार? #FocusOnMurderofSSR।” वहीं एक यूजर ने ट्वीट करते हुए कहा है ‘कि इन दिनों उन्हें ड्रग मामले की ही खबरें सुनने को मिल रही हैं। सुशांत की मौत कैसे हुई इस पर जांच होने पूरी तरह से बंद हो गई है।’
#FocusOnMurderofSSR
Be ready for evening 6 pm
Use #Flag4SSR
?Take your pic with flag
?Record your video with Flag
?If unable to do both kindly post a
GIF, Pic of your country.
Sharp at 6 pm.Demand justice
Tag to @nilotpalm3 @shwetasinghkirt @ishkarnBHANDARI— PritiTiwari (@PritiTi23354607) September 14, 2020
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत केस में शुरूआत से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को ही मुख्य आरोपी माना जा रहा है। वह इन दिनों न्यायिक हिरासत में मुंबई की भायखला जेल में है। ड्रग मामले में रिया समेत उनकी भाई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। रिया ने दो बार जमानत अर्जी दायर की थी। जिसे दोनों ही बार कोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं केस में छानबीन कर रही सीबीआई को सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान मामले में कई सबूत मिले हैं। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीबीआई जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है।