मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनके बेटे एसपी चारण ने बताया कि वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। लेकिन अभी भी वेंटिलेटर पर हैं और अस्पताल में आईपैड पर क्रिकेट और टेनिस देख कर अपना समय व्यतीत कर रहे हैं। वह खूब लिखते हैं और लोगों से बात करते हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से चेन्नई के एक हॉस्पिटल में एडमिट है। 14 अगस्त को उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। जिसके बाद मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। जहां पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। सिंगर के बेटे एसपी चारण ने अपने पिता का हेल्थ अपडेट देते हुए बताया, ***** हम उम्मीद कर रहे थे कि पिता के लंग्स में सुधार होगा, ताकि हम सब उनका वेंटीलेटर हटा सके, लेकिन दुर्भाग्य से हम अभी इस निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं ।हालांकि यह अच्छी खबर है कि पिताजी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है” उन्होंने यह भी बताया कि वह किस तरह अस्पताल में वह अपना समय बिता रहे हैं । उन्होंने बताया कि आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और वह खूब लिखते हैं लोगों से बातें करते हैं और आईपैड पर क्रिकेट और टेनिस खूब देखते हैं।
We were expecting dad’s lungs to improve to a certain point where we could remove the ventilator but unfortunately, we are still not at that point. But the good news is that dad is #COVID19 negative: SP Charan, son of SP Balasubrahmanyam pic.twitter.com/RifjSsOfk5
— ANI (@ANI) September 7, 2020