बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा सर्जरी कराने के बाद काम पर लौट आए हैं। उनके पैर में फेक्चर का पुराना घाव उभर आया था। इस कारण उन्होंने सर्जरी करवाई थी। वह मुंबई के कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां उनके पैर की सर्जरी की गई। अब रणदीप ठीक होने के बाद काम पर लौट आए हैं।
रणदीप ने फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड के लिए डबिंग शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की थी । जिसके कैप्शन में लिखा था, “काम पर लौट कर अच्छा महसूस कर रहा हूं।” इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ राधे लिखा। इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में नजर आएंगे ।यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होने की संभावना है। क्योंकि कोरोना महामारी के चलते देश में लगे lock-down के कारण फिल्म की शूटिंग बंद हो गई थी। इस कारण से फिल्म की रिलीज भी आगे बढ़ी है।