नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अंकिता लोखंडे लगातार उनकी फैमिली सपोर्ट कर रही हैं। आए दिन वह सोशल मीडिया पर केस को लेकर कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं। हाल ही में अंकिता लोखंडे ने एक लंबा चौड़ा ओपन लेटर लिखा था। इसमें उन्होंने अपने हेटर्स को जवाब दिया था और साथ ही रिया चक्रवर्ती पर कई सवाल भी उठाए थे। जिसके जवाब में अब रिया चक्रवर्ती की करीबी दोस्त और फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने भी एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में शिबानी ने कहा था कि अंकिता लोखंडे 2 सेकंड के फेम के लिए यह सब कर रही हैं।
शिबानी दांडेकर ने अपनी पोस्ट में अंकिता लोखंडे को टैग करते हुए लिखा, ‘पितृसत्ता की इस राजकुमारी ने स्पष्ट रूप से सुशांत के साथ अपने स्वयं के संबंधों के मुद्दों को कभी नहीं निपटाया। वह स्पष्ट रूप से लोकप्रियता चाहती हैं और इसे उन्होंने रिया को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाकर काफी हद तक हासिल भी किया है। इस पितृसत्ता को समझने की बजाय अंकिता जैसी महिला भीड़ का हिस्सा बन गईं और उन्होंने अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए सदियों की मेहनत पर पानी फेर दिया। अंकिता आपको यह बात स्वीकार करने की जरूरत है कि सुशांत रिया से प्रेम करते थे।” इसके साथ ही शिबानी ने लिखा कि जितनी नफरत आपके अंदर भरी है, उतनी किसी के अंदर नहीं भरी। हालांकि शिबानी के इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने शिबानी को कहा कि अंकिता लोखंडे आपसे ज्यादा पॉपुलर हैं और अपने दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाया है, जबकि आपको लोग फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड के तौर पर जानते हैं।
बता दें कि अंकिता लोखंडे ने अपने ओपन लेटर में रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह अच्छे से जानती थीं कि सुशांत डिप्रेशन में हैं तो क्या उन्हें एक डिप्रेस्ड व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करने देना चाहिए था? उनकी हालत इस कदम बिगड़ चुकी थी कि कोई भी व्यक्ति वही कदम उठाता, जो सुशांत ने उठाया। उस समय वह सुशांत के सबसे ज्यादा करीब थीं। अंकिता ने आगे लिखा, एक तरफ वह कहती हैं कि वह सुशांत और उनकी सेहत के लिए डॉक्टर्स से समन्वय कर रही थीं और दूसरी तरफ वह ड्रग्स के लिए लोगों से भी जुड़ी हुई थीं। इसके साथ ही अंकिता ने कहा कि रिया ने सुशांत के परिवार को ड्रग्स के बारे में क्यों नहीं बताया? उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया क्योंकि वह खुद भी इसे एंजॉय करती थीं।