वेब सीरीज मिर्जापुर के दर्शकों के लिए एक खुशखबरी आई है। अब उन्हें मिर्जापुर सीरीज का पहला सीजन फ्री में देखने को मिलेगा। दरअसल अमेज़न प्राइम वीडियो वेब शो मिर्जापुर के दूसरे सीजन के साथ आने वाला है । लेकिन इससे पहले अमेज़न प्राइम वीडियो की टीम ने सभी फैंस के लिए फ्री में फर्स्ट सीजन देखने का अवसर दिया है। मिर्जापुर का पहला पार्ट स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। दर्शकों को दूसरे सीजन के लिए उत्साहित करते हुए प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पूरा पहला सीजन लोड कर दिया है।
आपको बता दें कि मिर्जापुर कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच टकराव की कहानी है। शो का प्रीमियर 16 नवंबर 2018 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया गया था और इसे दर्शकों से काफी लोकप्रियता मिली थी। लोगों के प्रिय बने इस पहले सीजन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और कुलभूषण खरबंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर के राजा कालीन भैया की भूमिका में सभी को अपना दीवाना बना लिया था। दूसरे सीजन में उनके साथ विजय वर्मा, प्रियांशु पैन्यूली, इशा तलवार, अमित सियाल, अंजुम शर्मा आदि नजर आएंगे। अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज मिर्जापुर टू 23 अक्टूबर 2020 को 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में लांच होगी।