महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया। जिसका अभिनेता शेखर सुमन ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। जो सुशांत के फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
दरअसल अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है। “अभी तक रिकॉर्ड की गई सबसे तेज आवाज 3000 मील दूर तक सुनी गई और इसकी तरंगों ने ग्लोब के 3 चक्कर लगाए। यह ध्वनि तरंगें एक पुराने ज्वालामुखी क्रेकोट से निकली थीं। 27 अगस्त को वह पर्वत फट गया । 310 डेसीबल। इंसान के ईयर ड्रम 150 से 160 डेसीबल पर फट जाते हैं । इस पर रिप्लाई करते हुए शेखर सुमन ने लिखा , “अब तक रिकार्ड की गई सबसे तेज आवाज सुशांत सिंह राजपूत के फैंस की है, जिन्होंने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए भारत में दहाड़ लगाई है, इसकी ध्वनि तरंगों ने ग्लोब के लाखों चक्कर लगाए और अभी भी चक्कर लगा रही है।” आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के अभियान में अभिनेता शेखर सुमन भी शामिल है। जिन्होंने इस केस में सीबीआई जांच की मांग की थी।
The loudest sound ever recorded is the Roar of all SSR fans who roared for justice for Sushant right here in India and the sound waves have circled the globe a million times and still circling.#WarriorsRoar4SSR https://t.co/Mf03Lf7R7t
— Shekhar Suman (@shekharsuman7) September 11, 2020