साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म आदिपुरुष को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म में अभिनेता एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। ओर उनके पोस्टर को भगवान राम के रूप में जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जो जमकर वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास के किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है ।ऐसी चर्चा है कि प्रभास इस फिल्म में भगवान राम के अवतार में नजर आएंगे। जिसको लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर प्रभास को भगवान राम के रूप में पोस्टर बनाकर शेयर कर रहे हैं। इन पोस्टरों में जहां एक ओर आधा पोस्टर भगवान राम द्वारा बाण चलाते हुए नजर आ रहा है वही आधे पोस्टर में प्रभास धनुष पर तीर साधे हुए नजर आ रहे हैं। अभिनेता प्रभास ने हाल ही में आदिपुरुष को लेकर घोषणा की थी।
Imagine PRABHAS On Big Screen As Lord #Ram #Adipurush || #Prabhas || #Prabhas22 pic.twitter.com/SFbX36t5fE
— D H K (@Devineni_Hari) August 18, 2020