नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput) में ड्रग एंगल सामने आने के बाद अब तक इसमें कई सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है। आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने खुद 25 सेलेब्स के नाम एनसीबी को बताए थे। जिनमें सारा अली खान (Sara Ali Khan), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) जैसी अभिनेत्रियों का नाम सामने आ चुका है। खबरों के मुताबिक, एनसीबी जल्द ही इन एक्ट्रेस से पूछताछ करने वाली है। अब इस मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी सामने आ गया है। बॉलीवुड की मस्तानी की वॉट्सऐप चैट (Whatsapp chat) में हैश मांगती हुई नजर आ रही हैं।
ये वॉट्सऐप चैट सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा (Jaya Saha) से NCB की पूछताछ किए जाने के बाद सामने आई है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक, D और K नाम से चैट की गई है जिसको लेकर ऐसा दावा किया जा रहा है कि D से दीपिका हैं और K से करिश्मा हैं।
ऐसी खबर है कि एनसीबी मंगलवार को ही करिश्मा से पूछताछ करेगी। करिश्मा प्रकाश क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं। जो कई सेलिब्रिटीज को टैलेंट मैनेजर प्रोवाइड करवाती हैं। करिश्मा इसी कंपनी के जरिए दीपिका को मैनेज करती हैं। दीपिका इसी करिश्मा के जरिए ड्रग्स की डिमांड कर रही हैं। जो ड्रग चैट सामने आई है आप देख सकते हैं।
D- तुम्हारे पास माल है?
K- हां, लेकिन घर पर. मैं बांद्रा में हूं।
K- अगर तुम कहो तो मैं अमित से पूछ सकती हूं।
D- हां
D- प्लीज…..
K- अमित के पास है। वो लेकर आ रहा है।
D- हैश ना?
D- वीड नहीं।
K- हां हैश..
K- तुम कोको कब तक आ रही हो?
D- साढ़े 11 से 12 के बीच।
D- Shal वहां कब तक है?
K- उसने शायद 11.30 कहा।
#Exclusive on @thenewshour with Navika Kumar | NCB sources: Deepika Padukone is going to be summoned by the narcotics bureau this week. | #BollywoodDrugList pic.twitter.com/iyJ8Mv8XVM
— TIMES NOW (@TimesNow) September 21, 2020
दीपिका की ड्रग चैट (Deepika Padukone Drug Chat) सामने आने के बाद खलबली मची हुई है। खबरों की मानें तो एनसीबी दीपिका से इसी हफ्ते पूछताछ कर सकती है। याद हो कि पिछले दिनों करण जौहर की पार्टी का एक साल पुराना वीडियो भी सामने आया था जिसमें दीपिका पादुकोण के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स दिखे थे। इस पार्टी में भी ड्रग्स के सेवन का दावा किया गया है।
बता दें कि जया शाहा की वॉट्सऐप चैट में श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आ चुका है। वो सीबीडी ऑयल की डिमांड करती हुई दिखाई दी थी। एनसीबी ने सोमवार को जया शाहा से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। अब तक एनसीबी ड्रग मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।