अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) कई महीनों बाद अपने पनवेल फॉर्म हाउस से ग्लैक्सी अपार्टमेंट लौटे हैं। हाल ही उन्होंने बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) का एक प्रमोशनल वीडियो शूट किया। इसका प्रीमियर चार अक्टूबर को होना है। इस बार सलमान सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए तीन दिन पहले पहला एपिसोड शूट करेंगे। जबकि पहले कंटेस्टेंट्स के नामों का खुलासा न हो, इसलिए एक दिन पहले एपिसोड शूट किया जाता था। इस सीजन में लाइव ऑडियंस नहीं होगी। प्रीमियर एपिसोड शूट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दर्शकों को इस सीजन के प्रतियोगियों के नाम जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। बात करें सलमान के वर्कफ्रंट की तो सलमान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ‘राधे : योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की शूटिंग शुरू करेंगे। जिसके तहत वह कुछ महत्वपूर्ण सीन और एक सॉन्ग की शूटिंग करेंगे।
बिग बॉस 14 में होंगे ये कंटेस्टेंट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस’ सीजन 14 में जिन कलाकारों के पार्टिसिपेट करने की खबरें आ रही हैं, उनमें टीवी स्टार निया शर्मा, पवित्र पुनिया, आकांक्षा पूरी, निशांत मल्कानी और नैना सिंह की सबसे ज्यादा चर्चा है वहीं बिग बॉस 2020 के संभावित कंटेस्टेंट्स में अली गोली, जसमीन भसीन, टीना दत्ता, अविनाश मुखर्जी, शगुन पांडे और अध्ययन सुमन जैसे नामों की भी चर्चा चल रही है। इससे पहले अलीशा पंवार, नेहा शर्मा, सुरभि ज्योति, राजीव सेन, निखिल चिनप्पा, जय सोनी, आंचल खुराना, मानसी श्रीवास्तव, आरुषि दत्ता और सुगंधा मिश्रा जैसे सिलेब्रिटी के नामें पर भी खूब चर्चा हुई थी। हालांकि अब कंटेस्टेंट्स के नामों की फाइनल लिस्ट का खुलासा नहीं किया गया है।