पहले महाराष्ट्र सरकार और अब बॉलीवुड से कंगना रनोत ( Kangana Ranut ) के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं। हाल ही ट्विटर पर उनकी फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) से तीखी बहस हुई। बहस की शुरुआत तब हुई जब अनुराग ने कंगना के क्षत्राणी वाले ट्वीट पर तंज कसा। कंगना ने ट्वीट किया था, ‘मैं एक क्षत्राणी हूं। सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं!’ इस ट्वीट पर अनुराग ने लिखा, ‘बस एक तू ही है बहन-इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार-पांच को ले के चढ़ जा चीन पे। देखो कितना अंदर तक घुस आए हैं। दिखा दे उनको भी कि जब तक तू है इस देश का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। तेरे घर से एक दिन का सफ़र है बस एलएसी का। जा शेरनी। जय हिंद।’
मामला यहीं थमा और कंगना और अनुराग एक-दूसरे के ट्वीट का करारा जवाब दे रहे हैं। कंगना ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए अनुराग से कहा,’ठीक है मैं बॉर्डर पे जाती हूं आप अगले ऑलंपिक्स में चले जाना, देश को गोल्ड मेडल्स चाहिए हा हा हा यह सब कोई बी ग्रेड फिल्म नहीं है जहां कलाकार कुछ भी बन जाता है, आप तो मेटफॉर्ज को लिटरली लेने लगे, इतने मंदबुद्धि कब से हो गए, जब हमारी दोस्ती थी तब तो काफ़ी चतुर थे।’
इसके बाद अनुराग ने ट्वीट किया, ‘तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गई है बहन। हर कही बात भी metaphor है। हर इल्जाम metaphor है। इतना metaphor दे मारा है तुमने Twitter पे कि जनता, बेरोजगारी generator को तुम्हारा डायलॉग राइटर कहने लग गई है। जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो।